गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से धुल चटा दी. मगर इस मैच में शुभमन गिल का रन आउट चर्चा में बना रहा. गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंदों पर 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 2 छक्का देखने को मिला. लेकिन शुभमन की पारी नाटकीय अंदाज में खत्म हुई. दरअसल शुभमन बड़ी आसानी से शतक की तरफ आगे बढ़ रहे थे. तभी जोस बटलर ने जीशान अंसारी की एक फ्लैट गेंद को लेग साइड में घुमाया और एक रन लेने की कोशिश की थी. मगर चौकन्ने हर्षल पटेल ने शॉर्ट फाइन लेग से गेंद की तरफ आगे बढ़े और विकेटकीपर के छोर पर एक तेज थ्रो मारा. 

हेनरिक क्लासेन ने गेंद को उठाया और उसे स्टंप पर डिफ्लेक्ट की बेल्स निकल गए. गेंद क्लासेन के दस्ताने को छूती हुई स्टंप से टकराई, जिसके कारण एक लंबा रिव्यू हुआ.  टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने फ्रेम दर फ्रेम देखा और ये पता करने की कोशिश करने लगे कि बेल्स में लाइट जलते समय दस्ताने में गेंद थी यहा नहीं.  आखिरकार संदेह का फायदा फील्डिंग  करने वाली टीम को मिला. थर्ड अंपयार का फैसला बड़ी स्क्रीन पर आउट लिखा हुआ आया. जिसपर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल गुस्से में आ गए. 

फोर्थ अंपायर पर शुभमन गिल ने निकाला गुस्सा 

शुभमन गिल मैदान से बाहर जाते समय फोर्थ अंपायर से भिड़ गए. उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से तो नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और मैदान के बाहर मौजूद अंपायर पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

शुभमन गिल को इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है. क्योंकि अंपायर के फैसले का विरोध करना कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दायरे में आता है. जिसको देखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल गिल पर अच्छा-खासा जुर्माना लगा सकती है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Shubman Gill heated argument with Umpire after run out controversy video viral on social media
Short Title
विवादास्पद रन आउट के बाद अंपयार पर शुभमन गिल ने निकाला गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman Gill run out
Date updated
Date published
Home Title

SRH के खिलाफ विवादास्पद रन आउट के बाद अंपयार पर शुभमन गिल ने निकाला गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल

Word Count
409
Author Type
Author
SNIPS Summary
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैदराबाद के खिलाफ रन आउट का शिकार हो गए. लेकिन वो थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए. उन्होंने मैदान से बाहर जाते समय फोर्थ अंपायर पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.