गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से धुल चटा दी. मगर इस मैच में शुभमन गिल का रन आउट चर्चा में बना रहा. गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंदों पर 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 2 छक्का देखने को मिला. लेकिन शुभमन की पारी नाटकीय अंदाज में खत्म हुई. दरअसल शुभमन बड़ी आसानी से शतक की तरफ आगे बढ़ रहे थे. तभी जोस बटलर ने जीशान अंसारी की एक फ्लैट गेंद को लेग साइड में घुमाया और एक रन लेने की कोशिश की थी. मगर चौकन्ने हर्षल पटेल ने शॉर्ट फाइन लेग से गेंद की तरफ आगे बढ़े और विकेटकीपर के छोर पर एक तेज थ्रो मारा.
हेनरिक क्लासेन ने गेंद को उठाया और उसे स्टंप पर डिफ्लेक्ट की बेल्स निकल गए. गेंद क्लासेन के दस्ताने को छूती हुई स्टंप से टकराई, जिसके कारण एक लंबा रिव्यू हुआ. टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने फ्रेम दर फ्रेम देखा और ये पता करने की कोशिश करने लगे कि बेल्स में लाइट जलते समय दस्ताने में गेंद थी यहा नहीं. आखिरकार संदेह का फायदा फील्डिंग करने वाली टीम को मिला. थर्ड अंपयार का फैसला बड़ी स्क्रीन पर आउट लिखा हुआ आया. जिसपर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल गुस्से में आ गए.
फोर्थ अंपायर पर शुभमन गिल ने निकाला गुस्सा
शुभमन गिल मैदान से बाहर जाते समय फोर्थ अंपायर से भिड़ गए. उन्होंने ऑन-फील्ड अंपायर से तो नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और मैदान के बाहर मौजूद अंपायर पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shubman Gill was not out but third umpire gave him out🙂💔
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) May 2, 2025
- Gill Is Sooo Unlucky...!! pic.twitter.com/HzpHFPXYwg
What's your take? 👇✍🏻#ShubmanGill seen having a word with the umpire after being given out by the third umpire on a tight call! 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on SS-1, SS- 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TPiALXJu8O
शुभमन गिल को इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है. क्योंकि अंपायर के फैसले का विरोध करना कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दायरे में आता है. जिसको देखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल गिल पर अच्छा-खासा जुर्माना लगा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

SRH के खिलाफ विवादास्पद रन आउट के बाद अंपयार पर शुभमन गिल ने निकाला गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल