डीएनए हिंदी: दिग्गज पेसर शाहीन शाह अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं. इंग्लैंड में जारी टी-20 ब्लास्ट में उन्होंने अपनी गेंद से आग उगला है और बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर अपने पहले ही ओवर में उन्होंने इतिहास रच दिया. टी-20 गेम के इतिहास में ओपनिंग ओवर में मेडन समेत चार विकेट लेकर उन्होंने अपनी खतरनाक फॉर्म दिखा दी है.

पहले ही ओवर में रच दिया अफरीदी ने इतिहास 
शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने पहला ओवर फेंका और इसमें कुल 4 विकेट लिए और दोनों ओपनर को भी चलता कर दिया. ऐसा करने वाले शाहीन दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अफरीदी की गेंद इतनी तूफानी थी कि बैटर उसका सामना भी नहीं कर सके. वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म से बल्लेबाजों को चेतावनी जरूर दे दिया है.

यह भी पढ़ें: Lausanne Diamond League 2023: चोट से लौटे नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड, रच दिया ये खास इतिहास

एक ही ओवर में लिए 4 विकेट 
23 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर ने दूसरी पारी के पहले ओवर में ओपनर एलेक्स डेविस को ऐसी यॉर्कर फेंकी कि वह हक्के-बक्के रह गए. इस पंजातोड़ यॉर्कर के सामने उनके पास कोई विकल्प नहीं थी और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.अगली बॉल पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को गोल्डन डक कर तहलका मचा दिया. दो विकेट के झटके से विपक्षी टीम उबरी भी नहीं थी कि इसी ओवर की पांचवी और छठी बॉल पर डॉन मूजले और एड बर्नाड भी आउट हो गए. एक ओवर में ही 4 विकेट लेकर उन्होंने  तहलका मचा दिया है. वर्ल्ड कप से पहले उनका शानदार प्रदर्शन देखकर फैंस जरूर बहुत खुश हैं. हालांकि वर्ल्ड कप इस बार भारत में होने वाला है और यहां की पिचों पर खेलने का उन्हें बिल्कुल भी अनुभव नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
shaheen shah afridi take 4 wickets in 1 over became 1st bowler to do so ahead of world cup 2023
Short Title
Shaheen Shah Afridi की गेंद नहीं बम का गोला है, 1 ही ओवर में 4 विकेट ले रचा इतिह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shaheen Shah Afridi
Caption

Shaheen Shah Afridi

Date updated
Date published
Home Title

Shaheen Shah Afridi की गेंद नहीं बम का गोला है, 1 ही ओवर में 4 विकेट ले रचा इतिहास