डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी बड़ा कारण है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सत्र में 2566 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में प्रथम श्रेणी के 37 मैचों में 79.65 की औसत से रन बनाये हैं. ऐसे में अंडर-19 विश्व कप में दो बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं देने पर सवाल उठ रहा है. टीम में रुतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है जिनके प्रथम श्रेणी करियर का औसत 42 के करीब है. 

ये भी पढ़ें: 'इस तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं डगमगाएंगे पैर', बल्लेबाजों को पोंटिंग ने दी ये सलाह 

टीम के चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है." उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "क्या चयनकर्ता नासमझ हैं जो लगातार दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है." उन्होंने कहा, "सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी. चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है."

यो यो टेस्ट में 16.5 अंक हासिल किए

सरफराज के एक करीबी सूत्र ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इस खिलाड़ी ने ‘यो यो टेस्ट’ में 16.5 अंक हासिल किये थे. बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है. उन्होंने कहा, "मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है. उसकी कुछ बातें और कुछ भाव  अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है. उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता और कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे." माना जा रहा है कि इस साल दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में शतक लगाने के बाद सरफराज का आक्रामक तरीके से जश्न मनाना चयनकर्ताओं को नागवार गुजरा. उस समय चयन समिति के तत्कालीन प्रमुख चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे. 

सिर्फ आईपीएल नहीं है सेलेक्शन और रिजेक्शन की वजह

इस अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल के खराब प्रदर्शन और शॉट गेंद के सामने उनकी कमजोरी के कारण ने क्या ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा, "यह मीडिया द्वारा बनाई गई धारणा है. जब मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम में आए, तो उन्होंने एक सत्र में प्रथम श्रेणी में लगभग 1000 रन बनाए थे. क्या एमएसके प्रसाद की समिति ने उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखा? हनुमा विहारी के साथ भी ऐसा ही था. वह भी घरेलू क्रिकेट खेल कर राष्ट्रीय टीम में आये थे. भारतीय टीम में चयन के लिए जब उनके आईपीएल रिकॉर्ड को नहीं देखा गया तो फिर सरफराज के साथ ऐसा क्यों होगा. उन्होंने कहा कि सरफराज के लिए अब टीम में जगह बनाना और मुश्किल होगा. गायकवाड़ के साथ सूर्यकुमार यादव भी टीम में जगह के दावेदार हैं और श्रेयस अय्यर जब चोट से उबर जायेंगे तो टीम में वापसी का उनका भी दावा मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने तोड़ा आयरलैंड का सपना, भारत में होने वाले ODI World Cup 2023 से बाहर हुई ये 4 टीमें  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sarfaraz khan has to work on his fitness after not selecting for west indies tour 2023 ind vs wi
Short Title
इस वजह से Sarfaraz Khan को Team India में नहीं मिली जगह, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sarfaraz khan has to work on his fitness after not selecting for west indies tour 2023 ind vs wi
Caption

sarfaraz khan has to work on his fitness after not selecting for west indies tour 2023 ind vs wi

Date updated
Date published
Home Title

इस वजह से सरफराज को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अनुशासन भी रखता है मायने