पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इन दिनों चारों ओर से दुर्गति हो रही है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज (SA Vs PAK Test) में हरा दिया था. हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम को अब आर्थिक नुकसान भी हुआ है. आईसीसी (ICC) ने टीम पर स्लो ओवररेट की वजह से जुर्माना लगाया है. केपटाउन टेस्ट में धीमी ओवर गति की वजह से यह एक्शन हुआ है और पूरी टीम की 25% मैच फीस काट ली गई है.
मैच फीस के साथ कटेंगे प्वाइंट्स भी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. खिलाड़ियों की मैच फीस तो कटेगी ही, पाकिस्तान के प्वाइंट्स भी काटे जाएंगे. आईसीसी (ICC) के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान के 5 प्वाइंट्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काटे जाएंगे. पाकिस्तान ने स्लो ओवर रेट की वजह से 5 ओवर कम फेंके थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काटे गए ये 5 प्वाइंट्स काफी नुकसान कर सकते हैं. पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में करारी हार मिली है और मेजबान साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से रौंदा है.
यह भी पढ़ें: धनश्री से पहले किसको डेट कर चुके हैं Yuzvendra Chahal?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SA Vs Pak: पाकिस्तान की टीम की ICC ने लगाई वाट, जानें केपटाउन में मैच के दौरान क्या हुआ?