साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA Vs PAK ODI Series) के बीच जारी वनडे मुकाबला मेहमान टीम ने जीत लिया है. बुरे दौर से गुजर रही पाकिस्तान की टीम के लिए यह सीरीज जीतना महत्वपूर्ण है. 3 मैचों की सीरीज में मोहम्मद रिजवान ब्रिगेड ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. हालांकि, केपटाउन में खेले दूसरे वनडे में जीत के बाद विवादों का दौर भी शुरू हो गया है. तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के बॉल टैंपरिंग के दावे ने सनसनी मचा दी है. अब आरोप लग रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की टीम ने जीत के लिए बेईमानी का सहारा लिया है.
पाकिस्तानी गेंदबाजों पर लगाया बॉल टैंपरिंग का आरोप
हेनरिक क्लासेन ने पिछले मुकाबले (SA Vs PAK) में शानदार 97 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके बाद उन्होंने मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए एक बयान दिया है जिस पर बवाल मच गया. दरअसल साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं यहां 10 सालों से खेल रहा हूं. मुझे पता है कि पिछली रात बारिश हुई है और मैदान काफी हरा है. इसके बावजूद महज 20 ओवर में मैंने कभी नई गेंद को रिवर्स होते नहीं देखा है. वनडे में गेंद सिर्फ 25 ओवर पुरानी होती है और इस मुकाबले में 20 ओवर में ही गेंद टेस्ट मुकाबलों की तरह हो गई है. इस बारे में मुझे अब और कुछ नहीं कहा है.'
Heinrich Klaasen "I’ve played here for 10 years, 13 years. With rain here last night, a green outfield like we had, I have never seen the ball reverse like that in 20 overs. Balls are only 25 overs old in a one-day game, so in 20 overs, that ball was shaping like a four-day game…
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 20, 2024
यह भी पढ़ें: साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान खिलाड़ी
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर बॉल टैंपरिंग का आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने ट्वीट में इस शब्द का प्रयोग नहीं कहा है, लेकिन इशारों में स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें गेंद के साथ छेड़छाड़ का शक है. साउथ अफ्रीका में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सैंडपेपर गेट कांड साल 2018 में सामने आया था. इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए और कैमरून बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन भी झेलना पड़ा था. अब एक बार फिर बॉल टैंपरिंग का जिन्न बोतल से बाहर निकल गया है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीतने के लिए की चीटिंग? क्लासेन के दावे से सनसनी