भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत की मुश्किले एक बार फिर बढ़ गई हैं. उनपर केरल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. श्रीसंत पर केसीए ने 3 साल का बैन लगाया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कोच्चि में अपनी आम सभा की बैठक में ये फैसला लिया है.
वही पूर्व गेंदबाज श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस के सह मालिक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से सूंज सैमसन के बाहर होने पर श्रीसंत ने केसीए पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिस पर उनके ऊपर ये एक्शन लिया गया है.
श्रीसंत ने क्यों लिया बड़ा फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में संजू सैमसन के चयन ना होने पर उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर निशाना साधा था. उन्होंने सूंज के समर्थन में कई ऐसे आरोप केसीए पर लगाए थे. जिसको लेकर केसीए ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था. श्रीसंत यही नहीं रुके और उन्होंने एक इंटरव्यू में आरोप लगा दिया कि केरल बाहर से खिलाड़ियों को खेलने के लिए लेकर आती है. ऐसा करना मलयाली क्रिकेटरों का अपमान करने जैसा है.
#Kerala Cricket Association has suspended former India pacer S #Sreesanth for 3 years for allegedly making false and derogatory statements against it in connection with the controversy surrounding #Sanju Samson’s omission from the Indian team for the #Champions Trophy. pic.twitter.com/gFN5ROqKoY
— shinenewshyd (@shinenewshyd) May 2, 2025
दरअसल संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के ट्रेनिंग कैप में हिस्सा लेने को लेकर अनुउपलब्धता जताई थी. जिसकी वजह से उनको विजय हजारे की टीम से बाहर कर दिया गया. उस समय यहीं समझा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह नहीं मिलने का कारण यहां था कि उनको विजय हजारे ट्रॉफी के टीम में शामिल नहीं किया गया था.
यहां भी खबर पढ़े- IPL 2025 Playoffs Scenario: CSK और RR बाहर, रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस; जानें टॉप-4 में कौन-सी टीमों को मिलेगी जगह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

S Sreesanth पर लगा 3 साल का बैन, KCA ने किया सस्पेंड; संजू सैमसन के मामले पर हुई कार्रवाई