Sawai Mansingh Stadium pitch report in hindi: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट पर फैंस को क्रिकेट का डबल सौगात मिलने वाला है. 18 मई दिन रविवार को डबल हेडर खेले जाएंगे. जिसमें पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. वही पंजाब किंग्स की नजर मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.
राजस्थान रॉयल्स का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने जयपुर में अबतक कुल 4 मैच खेले है. जिसमें सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिल सकी है. ऐसे में अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान आखिरी मैच जीतकर फैंस को तोहफा देना चाहेगी. आइए जानें जयपुर के स्टेडियम में पिच का हाल कैसा रहने वाला है.
आरआर वर्सेस पीबीकेएस मैच के लिए सवाई मान सिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. जयुपर के पिच पर गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी से आती है. ऐसे में इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
वही मैच दिन के समय पर खेला जाएगा. इसलिए ओस की दिक्कत दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को नहीं होगी. लेकिन अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने वाली बॉलर को इस पिच का फायदा मिल सकता है.
सवाई मान सिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
जयपुर के स्टेडियम में अबतक कुल 61 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 22 मैच में जीत मिली है. वही रनों का पीछा करने वाली टीम ने 39 मैच जीत दर्ज की है. वही इस मैदान पर एक भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है.
इस मैदान पर राजस्थान और पंजाब के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 5 मैच में जीत मिली है. जबकि पंजाब किंग्स की झोली में सिर्फ 1 मुकाबला गया है.
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अबतक कुल 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें आरआर का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने 17 मुकाबले में जीत दर्ज की है. वही पंजाब को सिर्फ 15 मैच में सफलता मिली है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक भी मैच बेनतीजा नहीं रहा है.
आरआर-पीबीकेएस का फुल स्क्वाड
राजस्थान रॉयल टीम: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, नंद्रे बर्गर, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, अशोक शर्मा
पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश
- Log in to post comments

RR VS PBKS Pitch Report: जयपुर में बल्लेबाज मचाएंगे तबाही! जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट