राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर आरआर ने 200 से अधिक रनों का टारगेट महज 16 ओवरों के अंदर चेज किया था. उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं अब मुंबई को भी अपने घर पर हराकर आईपीएल की प्लेऑफ में वापसी करना चाहेगी. लेकिन आरआर के लिए एमआई के खिलाफ जीत इतनी आसान नहीं होगा. लेकिन इस मैच को बारिश का खतरा है. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जयपुर वेदर रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं तापमान 27 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. फैंस स्टेडियम और स्ट्रीमिंग पर पूरे मैच देख सकते हैं. बारिश का खतरा नहीं है.
आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर अब तक 60 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 21 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 39 बार जीत हासिल की है. इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रनों का है. वहीं सबसे छोटा टोटल 59 रन का है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और फजलहक फारूकी.
मुंबई इंडियंस की टीम
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर और बेवॉन जैकब्स.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RR vs MI Pitch Report
बारिश बिगाडे़गी राजस्थान-मुंबई का खेल, जानें कैसा रहेगा जयपुर में मौसम का हाल