आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया है. वैभव ने अपने इस अंदाज से पूरी दुनिया को चौका दिया है. वैभव की इस पारी के बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के टारगेट को सिर्फ और सिर्फ 15.5 ओवरों में ही चेज कर दिया. इसके अलावा भी वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और साथ ही कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं. जब ऑक्शन में वैभव का नाम आया, तो फैंस को उनकी उम्र पर यकीन नहीं हुआ और इसपर काफी विवाद चला था. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
वैभव की उम्र पर उठ चुके हैं सवाल
अंडर-19 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में वैभव ने 62 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. उसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिलना था. लेकिन उससे पहले उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया. उसके बाद सूर्यवंशी का एक वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें वो कहते हैं कि सितंबर 2023 में वो 14 साल के हो जाएंगे. तब उनकी उम्र को लेकर काफी विवाद चला. लोग ऐसा भी कहने लगे थे कि वो उम्र के मामले में धोखा-धड़ी कर रहे हैं.
वैभव के पिता ने की थी बोलती बंद
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीब सूर्यवंशी ने उनकी उम्र पर चुप्पी तोड़ी थी. उनके पिता से पूछा गया था कि कई लोगों का मानना है कि वैभव 15 साल के हैं. इस पर उनके पिता ने जवाब दिया था कि जब वो साढे़ आठ साल का था, तब वो पहली बार बीसीसीआई के बोन टेस्ट में शामिल हुआ था. वो पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है. हमें इसको लेकर कोई डर नहीं है. हम फिर से उसकी उम्र की जांच करवाने के लिए तैयार हैं.
वैभव ने आईपीएल 2025 में जड़ा तूफानी शतक
वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 265 अधिक का रहा है. वैभन ने शुरू से ही अटैकिंग पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. उस समय वैभव ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे. लेकिन फिफ्टी पूरी होती ही वैभव ने अपना गियर बदल दिया और छक्कों-चौकों की बरसात कर दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vaibhav Suryavanshi Age Controversial.
क्या है Vaibhav Suryavanshi असली उम्र? इसपर छिड़ चुका है विवाद, पिता ने की थी आलोचकों की बोलती बंद