भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर. तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया. जिसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. रोहित ने उस क्रिकेटर को 'साइलेंट हीरो' का नाम दिया है. जिसने भारत को ट्रॉफी दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई. ये क्रिकेटर शुभमन गिल या केएल राहुल नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में भारत की जान श्रेयस अय्यर हैं. जिनको रोहित शर्मा ने साइलेंट हीरो बताया है. हिटमैन ने अय्यर को इसलिए ये नाम दिया है. क्योंकि बिना शोर-शराबे के उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना काम बड़ी शिद्दत से किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और फाइनल में अहम पारी खेली. जिसकी वजह से ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर को साइलेंट हीरो की उपाधि दी है.
श्रेयस अय्यर को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई. खास तौर से मिडिल ऑर्डर में आकर. वो चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.
Rohit Sharma said, “Shreyas Iyer was the silent hero, he was very crucial in the middle order, even when I got out today, he had a crucial partnership with Axar.”
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) March 9, 2025
[Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/4h2w6Ucjax
रोहित आगे बोले कि अय्यर ने फाइनल, सेमीफाइनल और लीग मैचों में अहम साझेदारियां की थी. जिसकी वजह से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. अय्यर पूरे टूर्नामेंट में भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर लेकर आए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में किया खूब कमाल
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच खेले थे. जिसमें उनके बल्ले से 48.60 की औसत से 243 रन देखने को मिले. इस दौरान अय्यर ने 2 अर्धशतक भी बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: भारत का कौन है 'साइलेंट हीरो', जिसके मुरीद हो गए कप्तान रोहित शर्मा