चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें तैयारियों में व्यस्त हैं. टीम इंडिया (Team India) के फैंस को उम्मीद है कि इस बार खिताब भारतीय टीम ही जीतेगी. हालांकि, भारतीय टीम के फैंस को टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अहम टूर्नामेंट से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना नाम वापस ले सकते हैं. अगर रोहित टूर्नामेंट से नाम वापस लेते हैं, तो उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.

IND Vs ENG सीरीज के बाद होगा फैसला 
हिटमैन पिछले काफी महीनों से अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी बतौर बल्लेबाज और कप्तान खुद को साबित करने का रोहित शर्मा के लिए आखिरी मौका है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के साथ सीरीज में अगले 2 मुकाबले महत्वपूर्ण हैं, जिसके बाद ही कप्तान फैसला लेंगे. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी रोहित फ्लॉप रहे थे और 7 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. 


यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री का करोड़ों में हुआ सेटलमेंट!


खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, लेकिन उसके बाद से मानो उनके बल्ले को जंग लग गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच खेले हैं. पिछली 10 अंतर्राष्ट्रीय पारी की बात करें, तो हिटमैन सिर्फ 3 बार दहाई के आंकड़े तक पहुंचे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 8 टेस्ट में  उन्होंने 10.93 की खराब औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं. इन 8 मुकाबले में सिर्फ एक बार वह अर्धशतक बना सके हैं. 

वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. वनडे में उन्होंने 39.75 की औसत से 159 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. ये दोनों अर्धशतक उन्होंने श्रीलंका दौरे पर लगाए थे. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को देखते हुए खुद ही नाम वापस ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: सभी फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने वाला इकलौता भारतीय


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rohit sharma may withdraw his name from champions trophy 2025 claims reports due to form hardik pandya
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेंगे रोहित शर्मा? जानें क्यों कप्तान नहीं खेले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma
Caption

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी?

Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेंगे रोहित शर्मा? जानें क्यों कप्तान नहीं खेलेंगे अहम टूर्नामेंट
 

Word Count
395
Author Type
Author