चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने पूरे देश को खुश कर दिया है. जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की अलग बॉन्डिंग मैदान पर नजर आई. मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद के दावे भले ही किए जाते हों, लेकिन दोनों सीनियर प्लेयर्स ने अपने व्यवहार से सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मैदान के बाहर रोहित शर्मा और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच भी अच्छी दोस्ती नजर आई. रोहित और अनुष्का ने एक दूसरे को गले लगाया , जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित और अनुष्का ने लगाया एक दूसरे को गले
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं. रोहित शर्मा का भी पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. मैच के दौरान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह और अनुष्का पास में ही बैठी थीं. मैच के बाद रोहित पहले रितिका और बेटी समायरा से मिले. फिर पास खड़ी अनुष्का को गले लगाया. अनुष्का के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान नजर आ रही थी और वह कुछ बात करती भी दिखीं. कुछ साल पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रितिका और अनुष्का के बीच मनमुटाव है. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के परिवार को इससे पहले भी कई मौकों पर एक दूसरे के साथ समय बिताते देखा गया है.
Captain Rohit Sharma meeting his family.
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) March 9, 2025
Anushka Sharma hugging Rohit and congratulating him 😍🫂#INDvsNZ | #RohitSharma | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Kn7GZ73urj
यह भी पढ़ें: फाइनल के बाद विराट कोहली ने फैंस का जीता दिल, मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर-Video
रितिका और अनुष्का के बीच भी दिखी बॉन्डिंग
इससे पहले अनुष्का और रितिका का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह रोहित के बेटे अयान पर प्यार लुटाती नजर आई थीं. मैच जीतने के बाद दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वाइफ काफी देर तक बातचीत करती नजर आईं. अनुष्का ने हार्दिक पंड्या को भी गले लगाकर जीत की बधाई दी. फाइनल में मैच के बाद विराट कोहली ने भी रोहित के परिवार से मुलाकात की. रोहित और विराट की विकेट लेकर मस्ती करने की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहा है. मोहम्मद शमी की मां भी मुकाबला देखने आई थीं. विराट ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मैच के बाद रोहित ने लगाया अनुष्का को गले
Video: Virat Kohli और रोहित शर्मा के बीच ऑल इज वेल, हिटमैन ने अनुष्का को जीत के बाद लगाया गले