रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. हिटमैन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छे लय में नजर आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर गंदा शॉट खेलकर रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं.
रोहित का विकेट पहला आईपीएल सीजन खेल रहे विपराज निगम ने लिए. जिन्होंने आरसीबी को खिलाफ कोहली को आउट किया था. विपराज को अब फैंस जायंट किलर का नाम दे रहे हैं.
आईपीएल 2025 का बनाया सबसे बड़ा स्कोर
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. जोकि सिर्फ 18 रन है. इस बात से ही रोहित के फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Three Reds & he's gone! ☝
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
DC nails the DRS call as Vipraj Nigam sends Rohit Sharma back! 👏#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/BZ0mW2RyCJ
Rohit Sharma dismissed for 18 in 12 balls. pic.twitter.com/Nxg9qiDL8U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है. क्योंकि टीम उनको बाहर भी नहीं रख सकती है. इस सीजन में मुंबई के लिए ओपनरों ने एक भी 50 रनों की साझेदारी नहीं निभाई है.
इस सीजन रोहित ने बनाए हैं सिर्फ इतने रन
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में कुल 5 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 11.20 की औसत से सिर्फ 56 रन बनाए हैं. जोकि इतने बड़े क्रिकेटर के हिसाब से काफी खराब प्रदर्शन है.
रोहित शर्मा आईपीएल 2023 से अबतक लेग स्पिन गेंदबाज के खिलाफ 8 बार आउट हुए हैं. इसके अलावा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ भी रोहित काफी बार आउट हुए हैं. जोकि उनके लिए एक बड़ी समस्या है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें
- Log in to post comments

MI vs DC: RO-Hit से NO-Hit शर्मा बन गए रोहित शर्मा, पहला सीजन खेल रहे स्पिनर के सामने भी हुए चारों खाने चित