भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी. रोहित को टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने की खबरें वायरल होने के कुछ ही मिनट बाद यह घोषणा की गई.
रोहित शर्मा ने पहले ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि हिटमैन वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेलें. जिसमें उनके बल्ले से 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए.
🚨 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 7, 2025
Rohit Sharma has informed us of his decision to retire from Test cricket. A legend of the red-ball game. We thank him for his stellar contributions. He will continue to lead Team India in ODIs.#TeamIndia | #RohitSharma pic.twitter.com/5cRRJB291s
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया ऐलान
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखते हैं कि सभी को हेलो. मैं ये शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. मैं वनडे में खेलता रहूंगा. रोहित के इस स्टोरी को देखते फैंस हैरान रह गए हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें ऑस्ट्रेलिया दौरे से चल रही थी. मगर उन्होंने ऐसे समय पर रिटायरमेंट का ऐलान किया है. जब किसी फैंस को उम्मीद नहीं थी.
यहां भी खबर पढ़े- भारत के ऐसे क्रिकेटर जो Indian Army का रह चुके हैं हिस्सा, धोनी से लेकर सचिन तक शामिल; देखें लिस्ट
रोहित शर्मा ने ऐलान करने से पहले इसके बारे में बीसीसीआई को बता दिया था. अब हिटमैन के इस घोषणा के बाद गौतम गंभीर नए टेस्ट कप्तान की खोज में लग गए है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इंग्लैंड दौरे पर पहले फैंस को किया हैरान