टीम इंडिया (Team India) के फैंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का गम आज तक नहीं भुला पाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को वनडे वर्ल्ड कप उठाते देखने की तमन्ना आज भी बहुत से फैंस के मन में हैं. हालांकि, ज्यादातर खेल प्रशंसकों के मन में यह सवाल भी है कि टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ी अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. इसका जवाब खुद कोच गौतम गंभीर ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों खिलाड़ी की फॉर्म और फिटनेस अच्छी है, तो वो जरूर खेलेंगे. गंभीर ने कहा कि अगर 40-45 की उम्र में भी कोई खिलाड़ी फिट है और उसकी फॉर्म शानदार है, तो वह जरूर खेलेगा. कोच का यह जवाब दोनों खिलाड़ियों के फैंस को जरूर खुश कर देगा.
रोहित और विराट के खेलने पर गंभीर ने दिया जवाब
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे जब तक खेल रहे हैं, तब तक टीम का हिस्सा रहेंगे. अगर वे परफॉर्म करते हैं और उनकी फिटनेस अच्छी है, तो दोनों 2027 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उम्र की वजह से किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी 40 या 45 की उम्र में भी फिट है और लगातार परफॉर्म कर सकता है.'
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से तीन टीमें बाहर, अब 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की जगं; जानें क्या है समीकरण
गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर कहा कि यह न तो किसी एक कप्तान की जीत है और न ही कोच की जीत है. यह पूरी टीम की मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है. उन्होंने कुछ सीरीज में मिली टीम की हार पर कहा कि मुझे कोच बने 8 महीने हुए हैं और कुछ लोग मेरी फीस से लेकर परफॉर्मेंस तक सब कुछ पर टिप्पणी कर रहे हैं. 25 साल से जो लोग कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं उन्हें लगता है कि क्रिकेट उनकी जागीर है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: 'वो जोकर है, दो कौड़ी के फैंस' Virat Kohli पर Rahul Vaidya का विवादित बयान
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

रोहित-विराट के करियर पर गंभीर का बड़ा बयान
Rohit Sharma और Virat Kohli 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने दे दिया इस सवाल का सीधा जवाब