भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.  7 मई को रोहित ने संन्यास का ऐलान किया. इसके ठीक 5 दिन बाद ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या दोनों खिलाड़ी का ग्रेड A+ का सेंट्रल कांट्रैक्ट जारी रहेगा या नहीं? इसका खुलासा खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कर दिया है. 

ग्रेड A+ में बने रहेंगे रोहित और विराट 

विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड  A+ सेंट्रल कांट्रैक्ट जारी रहेगा. भले ही दोनों ने T-20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी. 

बीसीसीआई ने पिछले महीने ही सेंट्रल कांट्रैक्ट की घोषणा की थी. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड A+ श्रेणी में रखा गया था. इन दोनों नामों के अलावा इसमें जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. 

टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं रोहित और विराट 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही इस प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rohit Sharma and Virat Kohli Remain In A+ Central Contract, Confirms BCCI Secretary Devajit Saikia
Short Title
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी विराट और रोहित ग्रेड A+ में क्यों शामिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI TEST
Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी विराट और रोहित ग्रेड A+ में क्यों शामिल,  BCCI सचिव ने कर दिया खुलासा 

Word Count
346
Author Type
Author
SNIPS Summary
Kohli and Rohit grade A+ contract will continue:भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बावजूद दोनों बल्लेबाजों का A+ कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे. इसका खुलासा खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कर दिया है.