भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 7 मई को रोहित ने संन्यास का ऐलान किया. इसके ठीक 5 दिन बाद ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या दोनों खिलाड़ी का ग्रेड A+ का सेंट्रल कांट्रैक्ट जारी रहेगा या नहीं? इसका खुलासा खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कर दिया है.
ग्रेड A+ में बने रहेंगे रोहित और विराट
विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ सेंट्रल कांट्रैक्ट जारी रहेगा. भले ही दोनों ने T-20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी.
Virat Kohli and Rohit Sharma's grade A+ contract will continue even after both announced retirement from T- 20 and Test Matches. They are still part of Indian cricket, they will get all facilities of Grade A+: Secretary BCCI, Devajit Saikia to ANI
— ANI (@ANI) May 14, 2025
बीसीसीआई ने पिछले महीने ही सेंट्रल कांट्रैक्ट की घोषणा की थी. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड A+ श्रेणी में रखा गया था. इन दोनों नामों के अलावा इसमें जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है.
टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं रोहित और विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही इस प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी विराट और रोहित ग्रेड A+ में क्यों शामिल, BCCI सचिव ने कर दिया खुलासा