राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर दिया है. जो आजतक बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं. उन्होंने इस लीग में पहली बार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए हैं.
हालांकि पराग को ये काम करने के लिए 2 गेंदबाज को निशाना बनाना पड़ा. दरअसल उन्होंने मोईन अली के ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ छक्का मार ये कमाल किया.
6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के
रियान पराग के खिलाफ पारी का 13वां ओवर मोईन अली फेंकने आए. जिसकी 2,3,4,5, और छठी पर पराग ने छक्का जड़ा. इसके बाद अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती आए जिनकी दूसरी गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने इतिहास रच दिया. हालांकि पराग ने 1 ओवर में 6 छक्के नहीं लगाए हैं. बल्कि 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े हैं. वरुण के ओवर की पहली गेंद हेटमायर ने खेली. जिसपर सिंगल लेकर उन्होंने स्ट्राइक रियान को दे दी थी.
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙣𝙩 𝙍𝙞𝙮𝙖𝙣 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
The #RR captain is in the mood tonight 😎
He keeps @rajasthanroyals in the game 🩷
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals | @ParagRiyan pic.twitter.com/zwGdrP3yMB
रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली. मगर अपनी टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे. केकेआर ने इस मैच में राजस्थान को 1 रन से मात दे दी. पराग ने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए. वही इस कारनामे का साथ पराग का नाम युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
आईपीएल में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012
राहुल तेवतिया बनाम एस कॉटरेल, 2020
रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021
रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023
रियान पराग बनाम मोईन अली, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

रियान पराग ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में हुए शामिल; IPL में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा