लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई.
वही इस मैच के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत सहित पूरी एलएसजी की टीम पर बड़ा एक्शन लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पर स्लो ओवर रेट की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जुर्माना लगाया है. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत दूसरी बार इसके दोषी पाए गए हैं.
इतने लाख का लगा ऋषभ पंत पर जुर्माना
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के प्रेस रिलीज में बताया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है. जिसकी वजह से कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा है. वही इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित पूरी प्लेइंग इलेवन पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम पर इसलिए कार्रवाई हुई है. क्योंकि आईपीएल 2025 में एलएसजी की टीम ने दूसरी बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया था.
यहां भी खबर पढ़ें - IPL 2025: Jammu & Kashmir के ये 4 खिलाड़ी IPL में मचा रहे तहलका
कप्तान ऋषभ पंत बने एलएसजी के लिए समस्या
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था. लेकिन अब वही लखनऊ के लिए समस्या बनते चले जा रहे हैं.
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के बल्ले से अबतक सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. वही पंत ने 10 मैच में 12.22 की औसत से मात्र 110 रन बना सके हैं. जोकि लखनऊ के लिए एक बड़ी समस्या है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MI vs LSG: ऋषभ पंत सहित लखनऊ की पूरी टीम पर BCCI का एक्शन, इतने लाख का लगा जुर्माना