रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बधुवार को खेला जाएगा. जहां फैंस को विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
आरसीबी और जीटी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करके बेंगलुरु पहुंची हैं. बेंगलुरु के फॉर्म को देखकर लगता है कि गुजरात के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा. क्योंकि RCB के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं. मगर क्या इस मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है. आइए हम आपको बताते हैं कि मैच के दौरान बैंगलोर का मौसम कैसा रहने वाला है.
बेंगलुरु के मौसम का हाल
वेदर हिंदी.कॉम के मुताबिक बेंगलुरु का मौसम आरसीबी और जीटी के मैच के दौरान अच्छा रहने वाला है. बेंगलूरु में शाम के समय बारिश की संभावना 0% है, साथ ही हवा की गति 16km/h रहने की संभावना है.
वही इस दौरान बेंगलूरु में तापमान 28 से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RCB vs GT Weather Report: आरसीबी और जीटी के मैच में बारिश करेगी खेल! जानिए कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम