RCB vs GT Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 मार्च को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में आरसीबी और जीटी अपने जीत के लय को जारी रखना चाहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 जीत के साथ आईपीएल 2025 के अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. वही गुजरात टाइंटस को 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा है. वही फैंस के मन में सवाल है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका जादू चलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि बेंगलुरु की पिच पर कौन कमाल करेगा.
आरसीबी वर्सेस जीटी मैच के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मैदान की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी की मदद मानी जाती है.
वही इस स्टेडियम की तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्रीज उनका साथ देती हैं. जिसके कारण बहुत सारी गेंदें स्टैंड तक पहुँचने की संभावना है. आरसीबी और जीटी का मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड्स
आईपीएल इतिहास में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 95 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 41 मैच में जीत मिली है. वही दूसरी बैंटिग करने वाली टीम को 50 मैचों में जीती है. जबकि 4 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है.
आईपीएल 2024 में इस मैदान पर लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना था. जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे. वही इस स्टेडियम का सबसे कम स्कोर 82 रन है. जोकि आईपीएल 2008 में केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान बना था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं.
वही दो मुकाबलों में गुजरात ने बाजी मारी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे. जिसके दोनों ही नतीजे आरसीबी के पक्ष में गए.
आरसीबी-जीटी का फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
- Log in to post comments

RCB vs GT Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू, जानिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट