आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां विराट कोहली के सामने महेंद्र सिंह धोनी होंगे. सीएसके की टीम अपने घरेलू मैदान पर मिली हार का बदला चिन्नास्वामी स्टेडियम में लेना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अबतक काफी शानदार गुजरा है. 

वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन काफी खराब रहा है. सीएसके अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. उनको 10 मुकाबले में सिर्फ 2 मैच में जीत मिल सकी है. वही 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी. मगर फैंस जानना चाहते हैं कि इस मैच के दौरान बेंगलुरु के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. 

जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु के मौसम का हाल 

मौसम विभाग के अनुसार 3 मई को बेंगलुरु में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत है. ऐसे में फैंस का मजा बारिश खराब कर सकती है. मैच के दौरान 31 डिग्री से लेकर 22 डिग्री  तक तापमान बेंगलुरु में रह सकता है. चेन्नई और आरसीबी का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.  

बेंगलुरु में आज बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को अभ्यास को बीच में बंद करना पड़ा. ऐसे में अगर कल के मुकाबले में बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे. 

यहां भी खबर पढ़े- बाबर आजम और रिजवान सहित कई क्रिकेटरों के Insta अकाउंट भारत में हुए बैन, जानें क्यों हुआ एक्शन

आरसीबी और सीएसके का फुल स्क्वाड  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड : विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी(कप्तान), वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डिवाल्ड ब्रेविस, नूर अहमद, खलील अहमद
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
RCB VS CSK Weather Report ipl 2025 m chinnaswamy stadium rain forecast royal challengers bengaluru vs chennai super kings bengaluru Weather
Short Title
आरसीबी-सीएसके मैच में बारिश डालेगी खलल! जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
m chinnaswamy stadium
Date updated
Date published
Home Title

RCB VS CSK Weather Report: आरसीबी-सीएसके मैच में बारिश डालेगी खलल! जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल
 

Word Count
433
Author Type
Author
SNIPS Summary
RCB VS CSK Weather Report In Hindi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें इस मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा.