भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इसका हिंट न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद ही मिली गई है. दरअसल रवींद्र जडेजा ने अपने ओवर का कोटा खत्म करने के बाद विराट कोहली के पास गए और उनको गले लगा लिया. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के बाद ही जडेजा रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ही जडेजा ने टी20 प्रारुप से संन्यास का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये विषय खूब ट्रेंड कर रहा है.
Virat Kohli hugged Ravindra Jadeja after he completed his last over. . Appreciation or Sign of Retirement? Jadeja playing his last ODI today ? #INDvsNZ pic.twitter.com/1FDYq9pjgS
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) March 9, 2025
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसमें रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. फाइनल मैच में जडेजा ने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन दिए और एक विकेट भी लिया. उन्होंने टॉम लैथम का विकेट लिया. जिन्होंने 14 रन बनाए. जडेजा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुछ खास नहीं गई है. उनके खाते में इस टूर्नामेंट में सिर्फ 4 विकेट हैं. वही बल्ले से वो सिर्फ18 रन ही बना सके हैं.
कैसा रहा है वनडे और टेस्ट करियर
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों ही प्रारुप में अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 80 टेस्ट, 203 वनडे और 74 टेस्ट मैच खेले हैं.
जिसमें उनके बल्ले से 3370 रन, 2997 रन और 515 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने तीनों ही प्रारुप में मिलाकर 600 से ज्यादा विकेट झटके हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ravindra Jadeja Retirement: रवींद्र जडेजा वनडे से ले सकते हैं संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिल गया बड़ा हिंट