भारतीय टीम ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. जिसके बाद अब सारे खिलाड़ी आईपीएल की टीम से जुड़ना शुरु हो गए हैं. लीग की शुरु 22 मार्च से होने जा रही है. इन सबके बीच रवींद्र जडेजा भी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं. सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें जड्डू पुष्षा की स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में जडेजा ने एक डॉयलाग भी बोला है. वो कहते हैं कि जड्डू सिर्फ एक नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रैंड. चेन्नई के फैंस ये वीडियो को देखकर उनको पुष्षा की टू कापी बता रहे हैं.
सीएसके से जुड़े जडेजा
चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत को खिताब दिलाने में अपनी भूमिका अदा की है. जड्डू ने फाइनल में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई थी. अब वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ गए हैं.
Setting your screens on WILDFIRE! ⚔️🔥#Thalapathy #DenComing 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/DK5xvNn7M6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2025
जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. जड्डू टीम के अहम सदस्य हैं. वो सीएसके को छठा खिताब जीताने की कोशिश में होंगे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. जिसका इंतजार सीएसके फैंस बड़ी ब्रेसबी से कर रहे हैं. वही चेन्नई का दूसरा मैच 28 मार्च को आरसीबी के खिलाफ हैं.
इन दोनों ही मैचों पर सभी फैंस की नजर होगी. क्योंकि सीएसके और आरसीबी के मैच में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी मैदान पर एक-दूसरे से टकराते हुए फिर नजर आएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025: CSK की टीम में रवींद्र जडेजा की हुई धांसू एंट्री, प्रोमो देख फैंस को याद आया पुष्षा