डीएनए हिंदी: रवि शास्त्री पिछले कुछ वक्त से लगातार भारतीय खिलाड़ियों से आईपीएल (IPL) के बीच में ब्रेक लेने की बात कहते रहे हैं. अब उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार का ठीकरा भी आईपीएल पर फोड़ा है. पूर्व कोच ने कहा कि ऐसे अहम मुकाबले की तैयारी के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है. खिलाड़ियों को आईपीएल के कुछ मैच से ब्रेक लेना चाहिए. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि चैंपियनशिप की तैयारी के लिए कम से कम 20 से 25 दिन और मिलने चाहिए थे. कई पूर्व क्रिकेटर आईपीएल पर सवाल उठा चुके हैं.
रवि शास्त्री ने प्रदर्शन के लिए दिया यह सुझाव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बाद रवि शास्त्री ने का कि आज के समय में किसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 20 से 25 दिन का समय नहीं मिलता है. 2021 में इंग्लैंड दौरे से पहले ऐसा हुआ था क्योंकि कोरोना की वजह से आईपीएल टाल दिया गया था. अगर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे मुकाबले जीतना चाहते हैं तो आईपीएल छोड़ना होगा. इसका फैसला कोई और नहीं कर सकता है और इस बारे में आखिरी निर्णय खिलाड़ियों को ही लेना होगा. बता दें कि हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि तैयारी के लिए कम से 20 दिन मिलने चाहिए थे.
यह भी पढ़ें: BCCI ने दे दिया राहुल द्रविड़ को अल्टीमेटम, वर्ल्ड कप से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव की तैयारी
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने भी व्यस्त शेड्यूल की बात उठाई थी
हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि अगर 3 हफ्ते पहले हम यहां आकर अभ्यास करते तो स्थिति अलग होती. मैं हार के बाद कोई बहाना नहीं बना सकता और न ही शेड्यूल को लेकर कुछ कह सकता हूं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने की बात कही थी. अब देखना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले कैसे तैयारी करती है. फैंस का इंतजार आईसीसी ट्रॉफी के लिए बढ़ता ही जा रहा है. आखिरी बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपिय ट्रॉफी 2013 में जीती थी. इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन श्रीलंका के हाथों हार मिली. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WTC Final में हार का ठीकरा रवि शास्त्री ने IPL पर फोड़ा, 'आईपीएल से ब्रेक लेना जरूरी'