आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब के शेरों की धज्जियां दी और 111 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. ऐसे में टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने काफी शानदार और किफायती गेंदबाज की. एक बार वरुण ने ये साबित कर दिया है कि उनके तिलिस्म की काट अब तक कोई नहीं ढूंढ पाया है. हालांकि केकेआर की टीम 16 रनों से मुकाबला हार गई. 

वरुण चक्रवर्ती की किफायती गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने काफी किफायती गेंदबाजी की है. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 5.20 की इकॉनमी से 21 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिश दोनों ऑस्ट्रेलियाई को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. मैक्सवेल और इंग्लिश टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे. हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने दुनिया को ये बता दिया कि उनका तोड़ अब तक कोई बल्लेबाज नहीं निकाल पाया है. 

आईपीएल 2025 में किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने काफी दमदार विकेट लिया है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चक्रवर्ती 5वें स्थान पर है. उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में नूर अहमद 12 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. खलील अहमद 11 विकेट दूसरे स्थान, शार्दुल ठाकुर 11 विकेट तीसरा स्थान और कुलदीप यादव 10 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं. 

कोलकाता की शर्मा हार

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स 112 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में केकेआर की टीम केवल 95 रन ही बना सकी और 16 रनों से मुकाबला गंवा दिया. केकेआर के लिए ये किसी शर्मनाक हार से कम नहीं है. केकेआर अब सबसे छोटा टारगेट पूरा नहीं करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम के लिए रघुवंशी ने सबसे बड़ी 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रसेल और रहाणे 17-17 रन बना सके. बाकी अन्य बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गए और 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें- पंजाब किंग्स ने किया आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड, कोलकाता की 16 रनों से शर्मनाक हार

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pbks vs kkr varun chakravarthy take crucial spell and taken two wickets glenn maxwell josh inglis punjab kings vs Kolkata knight riders
Short Title
'चक्रवर्ती' वरुण के तिलिस्म की काट अब तक कोई नहीं ढूंढ पाया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PBKS vs KKR, Varun Chakarvarthy.
Caption

PBKS vs KKR, Varun Chakarvarthy.

Date updated
Date published
Home Title

'चक्रवर्ती' वरुण के तिलिस्म की काट अब तक कोई नहीं ढूंढ पाया, आईपीएल में भी सर चढ़कर बोल रही उनकी फिरकी 
 

Word Count
398
Author Type
Author
SNIPS Summary
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की. चक्रवर्ती ने दुनिया को ये बता दिया कि उनका तोड़ अब तक कोई बल्लेबाज नहीं निकाल पाया है.