आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. ऐसे में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए दोनों ही टीमों को जीत बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि धर्मशाला की पिच रिपोर्ट कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा. 

पीबीकेएस वर्सेस डीसी मैच के धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर काफी उछाल है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. इसके अलावा खेल के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ये काफी छोटा मैदान है, जिससे काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. 

धर्मशाला के आईपीएल रिकॉर्ड

धर्मशाला में अब तक आईपीएल के 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं. जबकि 5 बार रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर सबसे बड़ा टोटल 241 रनों का है, जो पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने बनाया था. 

पीबीकएस और डीसी हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 16 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है. दिल्ली पर पंजाब का पलड़ा भारी है. लेकिन इस बार दोनों ही टीमें तगड़ी फॉर्म में हैं और दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. 

पंजाब किंग्स की टीम

श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन। कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pbks vs dc pitch report in hindi ipl 2025 Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamsala Punjab kings vs delhi capitals 58th Match Shreyas iyer axar patel
Short Title
धर्मशाला में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज होंगे हावी, जानें कैसी है पिच रिपोर्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PBKS vs DC Pitch Report
Caption

PBKS vs DC Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

धर्मशाला में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज होंगे हावी, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट 

Word Count
393
Author Type
Author
SNIPS Summary
PBKS vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. यहां जानिए पिच रिपोर्ट कैसी है.