सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर कहर बनाकर टूट पड़े. उन्होंने पारी की पहली गेंद पर ही करुण नायर को अपना शिकार बना लिया. इसके साथ ही कमिंस के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
हैदराबाद ने आज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. इसलिए पैट कमिंस सीजन में पहली बार मैच का पहला ओवर लेकर आए. वही दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन के साथ कमिंस की जुगलबंदी भी देखने को मिली. पैट के कातिलाना गेंदबाजी के वजह से दिल्ली कैपिटल्स मैच में बैकफुट पर चली गई है.
WTC FINAL से पहले रंग में लौटे पैट कमिंस
आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान और गेंदबाज पैट कमिंस का सीजन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कमिंस पुराने रंग में वापस लौट आए हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 3 ओवर फेंके.
जिसमें कमिंस ने करुण नायर (0), फॉफ डु प्लेसिस (3) और अभिषेक पोरेल (08) को अपना शिकार बनाया. जिसकी वजह से दिल्ली मैच में काफी पीछे हो गए. वही इन तीनों विकेट में खास बात ये रही कि ईशान किशन ने कमिंस का पूरा साथ दिया.
पैट कमिंस का आईपीएल में पावरप्ले के अंदर बेस्ट प्रदर्शन
4/34 बनाम आरआर, दुबई, 2020
3/12 बनाम डीसी, हैदराबाद, 2025*
3/17 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
3/22 बनाम एमआई, मुंबई, 2022
3/24 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH गेंदबाज
जगदीशा सुचित – विराट कोहली (RCB) के खिलाफ, मुंबई, 2022
भुवनेश्वर कुमार – प्रभसिमरन सिंह (PBKS) के खिलाफ, हैदराबाद, 2023
मोहम्मद शमी – शेख रशीद (CSK) के खिलाफ, चेन्नई, 2025
पैट कमिंस – करुण नायर (DC) के खिलाफ, हैदराबाद, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

SRH VS DC: 'WWW' पैट कमिंस ने बरपाया दिल्ली पर कहर, WTC FINAL से पहले रंग में लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान