पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में बना रहता है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बड़ा दावा किया है. वो अपनी किताब में कई खुलासे करने वाले हैं. राशिद उस दौर के बारे में चीजों को उजागर करेंगे.
जब पाकिस्तान क्रिकेट फिक्सिंग में अपने चरम पर था. राशिद 1992 से लेकर 2003 तक पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. आइए जानें किन बातों पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बड़े खुलासे कर सकते हैं.
मैच फिक्सिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने द करंट पीके के हवाले से कहा कि मैंने अब किताब लिखना शुरु कर दिया है. मैं अपनी किताब में मैच फिक्सिंग से जुड़ी चीजों पर बड़े खुलासे करुंगा. उन्होंने कहा कि उस दौर में मैच फिक्सिंग कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल था. इन सभी बातों का खुलासा मैं इस किताब में करुंगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान राशिद लतीफ एक टीवी शो 'हराना मना है' का हिस्सा रहे थे. जिसमें उन्होंने कई क्रिकेटरों को खूब टारगेट किया था. इसमें मेन फोकस 90 के दशक के खिलाड़ियों पर था.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दुनियाभर में हुई बेइज्जती
पाकिस्तान ने 1996 के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट कर रही थी. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमकर तैयारी की थी. पीसीबी ने अपने 2 स्टेडियम तोड़ कर फिर से नए बने दिए. मगर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने इन सब पर अपने प्रदर्शन से पानी फेर दिया.
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 1 जीत भी नसीब नहीं हुई. भारत और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. पाकिस्तान के इस प्रदर्शन पर पूरी दुनिया में टीम की खूब बेइज्जती हुई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

फिर बोतल से बाहर आएगा पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग का जिन्न, पूर्व कप्तान के दावे से गरमाया माहौल