डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी अक्सर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा का विषय बनते रहे हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऐसा काम कर दिया की लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) इस समय मक्का में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक 8 सेकंड की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में रिजवान मस्जिद के बाहर सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस काम के लिए रिजवान की जमकर तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी रिजवान की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह अमेरिका के बोस्टन शहर में सड़क के किनारे नमाज पढ़ते हुए नजर आए थे. रिजवान की इस वीडियो को भी काफी शेयर किया गया था.
ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया समेत इन पहलवानों को ट्रायल्स में छूट क्यों? उठने लगी विरोध की आवाज
सोशल मीडिया पर एक रयान नाम के यूजर ने मोहम्मद रिजवान की 8 सेकंड की वीडियो शेयर की है जिसमें वह मस्जिद के बाहर सफाई करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में वाइपर नजर आ रहा है और वह वहां के स्टाफ्स के साथ मिलकर मस्जिद के बाहर के हिस्से की सफाई कर रहे हैं.
Mohammed Rizwan❤️ pic.twitter.com/kNlqGg6nKa
— Rayhaan (@RaysTweetsss) June 23, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे भरोसमंद खिलाड़ी माने जाने वाले रिजवान इस समय कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. पाकिस्तान को अगली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलनी है, जो 16 जुलाई से शुरू हो रही है. इससे पहले टीम के खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं. रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 27 टेस्ट, 57 वनडे और 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1373 रन बनाए हैं तो वनडे में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1408 रन बना चुके हैं. रिजवान ने टी20 क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया है. वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से 2797 रन बना चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नमाज पढ़ने के बाद Mohammed Rizwan ने मक्का में किया ये काम, वीडियो होने लगी तेजी से वायरल