पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां वो भारी गलती कर बैठे. जिसका फायदा विरोधी टीमें उनके खिलाफ उपयोग में ला सकती हैं.
रिजवान ने कहा कि हमें वही जज्बा दिखाने की जरुरत है. जो हमने आज से 10 साल पहले दिखाया था. जब कोई इंटरनेशनल टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती थी. कप्तान रिजवान ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की टीम दबाव में ढेर हो जाती है.
2009 के बाद जिम्बाब्वे ने किया था पाक दौरा
पाकिस्तान में सेफ्टी चिंता को दूर करने के लिए जिम्बाब्वे और वर्ल्ड इलेवन ने देश का दौरा किया था. रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम दबाव में अक्सर टूट जाते हैं और करीबी मैच इसी वजह से हार जाते हैं.
कप्तान ने कहा कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गलतियों से सबक लिया. जिसे हम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे.
बाबर आजम करेंगे ओपनिंग
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम पर खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.
पाकिस्तान में हाल के समय में खेले गए ट्राई सीरीज में बाबर आजम ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे. मगर वहां उनका बल्ला खामोश रहा था. जिसके वजह से उनके बल्लेबाजी क्रम पर काफी सवाल खड़े हुए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी शुरुआत
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. ये मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा. क्योंकि पाकिस्तान को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 2 लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: मोहम्मद रिजवान से हुई भारी मिस्टेक, अनजाने में बता डाली टीम की कमजोरी