डीएनए हिंदी: मंगलवार को हरारे में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स पर धमाकेदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. 316 रन के लक्ष्य का जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा के शतक की बदौलत 41वें ओवर में ही हासिल कर लिया. ये जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे सफल रन चेज है. सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने ना किया. ये जिम्बाब्वे की लगातार दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में चार अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: KS Bharat की होगी छुट्टी, सबसे तेज 200 बनाने वाला ये खिलाड़ी अब करेगा विकेट के पीछे से खेल  

इस मुकाबले में पहले नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउड की पहले विकेट के लिए 120 से अधिक रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स ने 83 रन की पारी खेल टीम को 300 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आखिरी में शादिक जुल्फिकार ने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और टीम को 50 ओवर में 315 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इडवर्ड्स का बल्ला भी इस मैच में खूब गरजा. उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया. 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह आउट हुए तो नीदरलैंड्स 297 रन बना चुकी थी. कप्तान ने 72 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 8 चौके लगाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 

54 गेंदों में सिकंदर रजा ने जड़ा शतक

316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को जॉयलॉर्ड गंबी और कप्तान क्रैग इर्विन ने अच्छी शुरुआच दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. जिम्बाब्वे के लिए ऐतिहासिक पल तब आया जब सिकंदर रजा ने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए. वह 102 रन बनाकर नाबाद रहे और 40.5 ओवर में जिम्बाब्वे को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले सीन विलियम्स ने भी 58 गेंदों में 91 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे का अगला मुकाबला अब 24 जून का वेस्टइंडीज से होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
odi World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe achieve their third highest successful run chase in ODI cricket
Short Title
Sikandar Raza ने जिम्बाब्वे के लिए जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, नीदरलैंड्स को 6 विकेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
odi World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe achieve their third highest successful run chase in ODI cricket
Caption

odi World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe achieve their third highest successful run chase in ODI cricket

Date updated
Date published
Home Title

सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, टीम को दिलाई लगातार दूसरी जीत