आईपीएल 2025 के लगातार दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के खिलाफ एमआई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी परेशान नजर आई. लेकिन एक युवा गेंदबाज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
उसने अपनी धीमी रफ्तार की बॉल से दुनियाभर को हैरान कर दिया. जिसे लोग आईपीएल इतिहास का सबसे स्लो बॉल बता रहे हैं. आइए जानें आखिर वो गेंदबाज है कौन?
आईपीएल की सबसे स्लो बॉल
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने युवा गेंदबाज सत्यनारायण राजू को मौका दिया. उन्होंने गुजरात के खिलाफ सबसे स्लो बॉल फेंकी. जिस पर बल्लेबाज जोस बटलर भी हैरान रह गए.
Waited, waited... & muscled! 💪#JosButtler had enough time to put that one away to the boundary! 😁
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/FEghx6ALa4
राजू को 13वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला था. जिसमें उनकी 5 गेंद स्पीड गन में दर्ज हुई. मगर एक बॉल पर वो भी माप नहीं सका. जिसको आईपीएल का सबसे धीमा बॉल बताया जा रहा है.
मेगा ऑक्शन में मिले इतने पैसे
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने सत्यनारायण राजू को 30 लाख रुपये में खरीद. उनको चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उनको ज्यादा मौके नहीं मिले थे.
लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ सत्यनारायण राजू ने 3 ओवर फेंके. जिसमें उन्होंने 40 रन खर्च किए और 1 विकेट झटका. राजू ने अपनी स्लो बॉल पर राशिद खान को आउट किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

GT VS MI: मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने फेंकी IPL इतिहास की सबसे स्लो बॉल? दुनिया हो गई हैरान