आरसीबी वाले मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की खूब चर्चा हो रही है. सहवाग से लेकर पठान तक ने इस पर सवाल उठाए हैं. हर टीम का विकेटकीपर स्पेशलिस्ट बैटर है. पिछले साल चेन्नई के बैटिंग ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
इसलिए धोनी नीचे खेलने आते थे तो सवाल नहीं उठते थे. मगर आरसीबी के खिलाफ मैच में बैटिंग फ्लॉप रहे. जब भी ऐसा होगा, धोनी पर सवाल उठेंगे. टॉप ऑर्डर अच्छा करे तो धोनी बेहिचक कहीं भी और किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं.
9 नंबर पर क्यों बल्लेबाजी करने आए धोनी
महेंद्र सिंह धोनी पिछले सीजन घुटने की समस्या से जूझ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करवाया था. धोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घुटने की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इसलिए वह निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करते हैं. वही उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी बोली थी. धोनी ने कहा था कि मेरे घुटने में समस्या थी. लेकिन अब यह पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है.
इसकी वजह से उनको निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ता है. आरसीबी के खिलाफ धोनी रविचंद्रन अश्विन के बाद बैटिंग करने आए. जिस पर काफी सवाल खड़े हुए.
क्या बोले सहवाग और इरफान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी के 9 नंबर पर आकर बल्लेबाजी करने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें पठान ने लिखा कि मैं कभी भी धोनी का नंबर-9 पर बैटिंग करने का सपोर्ट नहीं करूंगा. यह टीम के लिए बिलकुल ठीक नहीं है.
वही वीरेंद्र सहवाग ने इस मुद्दे पर लिखा कि जल्दी आ गए. जब वो आए, तब 16वां ओवर था. वो आमतौर पर 19वें-20वें ओवर में आते हैं. तो जल्दी आ गए ना! वो आमतौर पर 19वें-20वें ओवर में बैटिंग करते हैं. या तो वो जल्दी आ गए या उनके बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

9 नंबर पर बैटिंग करें तो CSK की टीम में बनती है MS Dhoni की जगह? सवाल तो उठेंगे क्योंकि...