डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में महेंद्र सिंह धोनी के घुटने में काफी दिक्कत थी और पूरे सीजन में उन्होंने दर्द के साथ ही खेला. हालांकि अब धोनी के घुटनों की सफल सर्जरी हो चुकी है और वह रांची के अपने फॉर्म हाउस में रिकवर कर रहे हैं. इस बीच सर्जरी के बाद धोनी का पहला वीडियो सामने आया है जिसे किसी और ने नहीं बल्कि वाइफ साक्षी ने शेयर किया है. वीडियो में धोनी अपने घर के लॉन में पेट्स के साथ खेलते दिख रहे हैं. 

धोनी को रिकवर करते देख फैंस हुए खुश
महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ दिन पहले ही अपने घुटनों की सर्जरी कराई है और अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनकी वाइफ साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपने पेट्स के साथ खेलते दिख रहे हैं. फैंस यह वीडियो देखकर काफी खुश हैं. बता दें कि इस साल पूरे आईपीएल में कहा जा रहा था कि यह धोनी का आखिरी सीजन है लेकिन अब तक न तो खुद माही ने और न ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रिटायरमेंट की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करने के करीब पहुंची

अगले सीजन में IPL खेलेंगे या नहीं इसकी नहीं हुई पुष्टि
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक रिटायरमेंट की पुष्टि नहीं की है और उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 5वीं बार ट्रॉफी जीती है. फैंस अभी धोनी के खेलते रहने की खबर से काफी खुश हैं. हालांकि अब देखना है कि घुटने की सर्जरी के बाद वह कितने फिट हैं क्योंकि माही की उम्र भी 42 साल के करीब हो चुकी है. बता दें कि इस साल सीएसके के कप्तान किसी भी मैदान पर खेल रहे थे दर्शकों में सबसे ज्यादा उत्साह उनके लिए ही था. हर मैदान पर फैंस धोनी और सीएसके के फ्लैग और बैनर्स लेकर आए थे. आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी फिलहाल अपने होमटाउन रांची में हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. बता दें कि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह खेती, पशुपालन समेत कई तरह के और कारोबार भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Saff Cup: भारत ने नेपाल को 2-0 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह, सुनील छेत्री और महेश सिंह ने दागे गोल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ms dhoni 1st video after kjnee surgery wife sakshi shares csk captain playing with pets instagram
Short Title
MS Dhoni सर्जरी के बाद कर रहे हैं इंजॉय, वीडियो में देखें खास दोस्तों के साथ माह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MS Dhoni 1ST Video After Surgery
Caption

MS Dhoni 1ST Video After Surgery

Date updated
Date published
Home Title

MS Dhoni सर्जरी के बाद कर रहे हैं इंजॉय, वीडियो में देखें खास दोस्तों के साथ माही की कैसे चल रही है मस्ती