भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया था. अब उनके नजर में नंबर 1 की पोजिशन होगी. जिसपर अभी वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. गेल चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जिनको कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही पीछे छोड़ देंगे. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ ये किंग के लिए करना आसान नहीं होगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भारत और श्रीलंका के बल्लेबाजों की खूब धूम हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में इन दो देश के खिलाड़ियों के बल्ले से काफी रन निकले हैं. मगर इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा ही नहीं है. जिसकी वजह से उनके क्रिकेटर इस लिस्ट में पीछे जाते जा रहे हैं. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट रन गेटर इन चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप 5 लिस्ट में 2 भारतीय और 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं. वही वेस्टइंडीज का एक दिग्गज बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 


चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

chris

क्रिस गेल 

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 2002 से 2013 के बीच में 17 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 791 रन बनाए हैं. 

virat

विराट कोहली 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रन की पारी खेली थी. जिसके साथ ही वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अबतक 17 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 82.88 की औसत से 746 रन बनाए हैं. 

jayawardene

महेला जयवर्धने 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं. 

dhawan

शिखर धवन 

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 की भारतीय टीम का हिस्सा धवन रहे थे. इस दौरान उन्होंने 10 मैच खेले हैं. जिसमें 701 रन बनाए हैं. 

sangakkara

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैच खेले हैं. जिसमें संगाकारा ने 37.94 की औसत से 683 रन बनाए हैं.

Url Title
most runs in champions trophy history virat kohli break Chris Gayle record
Short Title
फाइनल में क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली, फिर बन जाएंगे नंबर-1
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli and Chris Gayle
Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली, फिर बन जाएंगे नंबर-1

Word Count
408
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. जिसके साथ ही वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.