भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया था. अब उनके नजर में नंबर 1 की पोजिशन होगी. जिसपर अभी वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. गेल चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जिनको कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही पीछे छोड़ देंगे. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ ये किंग के लिए करना आसान नहीं होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भारत और श्रीलंका के बल्लेबाजों की खूब धूम हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में इन दो देश के खिलाड़ियों के बल्ले से काफी रन निकले हैं. मगर इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा ही नहीं है. जिसकी वजह से उनके क्रिकेटर इस लिस्ट में पीछे जाते जा रहे हैं. आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट रन गेटर इन चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप 5 लिस्ट में 2 भारतीय और 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं. वही वेस्टइंडीज का एक दिग्गज बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 2002 से 2013 के बीच में 17 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 791 रन बनाए हैं.

विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 84 रन की पारी खेली थी. जिसके साथ ही वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने अबतक 17 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 82.88 की औसत से 746 रन बनाए हैं.

महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.22 की औसत से 742 रन बनाए हैं.

शिखर धवन
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 की भारतीय टीम का हिस्सा धवन रहे थे. इस दौरान उन्होंने 10 मैच खेले हैं. जिसमें 701 रन बनाए हैं.

कुमार संगाकारा
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैच खेले हैं. जिसमें संगाकारा ने 37.94 की औसत से 683 रन बनाए हैं.
- Log in to post comments

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली, फिर बन जाएंगे नंबर-1