मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई है. मुंबई और बेंगलुरु को पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीमें फिर से जीत के लय को हासिल करना चाहेगी.
मगर फैंस के दिलों में डर है कि कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा न कर दें. आइए हम आपको बताते हैं कि मुकाबले के दौरान मुंबई के मौसम का हाल कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का हाल
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबरा नजर आ रही है. आईपीएल 2025 के 20वें मैच में मुंबई का तापमान 34 से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
वही बारिश होने की स्थिति में दोनों ही टीमों के बराबर-बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. जिससे मुंबई इंडियंस को नुकसान हो सकता है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MI vs RCB Weather Report: एमआई और आरसीबी के मैच में बारिश करेगी खेला! जानें कैसा रहेगा मुंबई का मौसम