Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Pitch Report: आईपीएल 2025 का 2Oवां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा. एमआई और केकेआर दोनों को ही पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस ने अबतक आईपीएल 2025 के सीजन में कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें एमआई को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. वही 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अंकतालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है. वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्थिति पॉइंट्स टेबल में अच्छी है. उन्होंने 3 मैचों में 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि पिछले मैच में आरसीबी को हार का मुंह देखने को मिला है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर वानखेड़े की पिच किसको ज्यादा मदद करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि मुंबई की पिच पर कौन कमाल करेगा.
एमआई वर्सेस आरसीबी मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की मदद मानी जाती है. वही इसके विकेट पर अच्छी उछाल मिलती है. जिससे तेज गेंदबाज भी अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन धीरे-धीरे पिच बैट्समैन के लिए आसान हो जाता है.
मुंबई की पिच पर टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने चाहेगी. क्योंकि इस मैदान पर ज्यादातर मैच रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है.
वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड्स
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अबतक कुल 117 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 54 मैच जीते हैं.
वही रनों की पीछा करने वाली टीम को 63 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि इस मैदान पर एक भी मैच बेनताजी नहीं रहा है.
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 33 आईपीएल मैच खेले है. जिसमें एमआई को 19 मैच में जीत मिली है.
वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 मुकाबले में जीत मिली है. पिछले सीजन में मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट मात दी थी.
एमआई-आरसीबी का फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MI vs RCB Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा धमाल, जानें कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट