Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मुंबई की टीम जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेगी. वही केकेआर अपने जीत के लय को जारी रखने की कोशिश करेगी. 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में 2 मैच खेले हैं. दोनों ही मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा है. वही केकेआर को  2 मैचों में से 1 मुकाबले जीत और 1 में हार मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि वानखेड़े की पिच पर किसका बोलबाला रहेगा. बल्लेबाज या गेंदबाज कौन कमाल करेगा. 

एमआई वर्सेस केकेआर मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट 

आईपीएल 2025 में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. जहां बल्लेबाज का बल्ला खूब बोलता है. मगर शुरूआत में तेज गेंदबाज के लिए भी मदद रहती है. लेकिन यहां पर खूब रन बनाते हैं. क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री छोटी है. 

ऐसे में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है. 

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

वानखेड़े स्टेडियम में अबतक कुल 118 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 54 मैच में जीत मिली है. वही दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 मुकाबले जीते है. 

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 रन रहा है. जो एमआई और आरसीबी के बीच 2015 में खेले गए  मैच में बना था. वही वानखेड़े के स्टेडियम का स्कोर कम स्कोर 67 रन है. जो आईपीएल 2008 में बना था. 

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अबतक कुल 34 मैच खेले गए हैं. जिसमें एमआई को 23 मैच में जीत मिली है. वही केकेआर सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत सका है. वही इन दोनों टीमों के बीच एक भी मैच बेनतीजा नहीं रहा है. 

एमआई-केकेआर का फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस टीम:  सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पांड्या(कप्तान), नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
MI vs KKR Pitch Report ipl 2025 Wankhede cricket Stadium pitch analysis in hindi mumbai indians vs kolkata knight riders hardik pandya ajinkya rahane
Short Title
बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू, जानिए वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wankhede cricket Stadium
Date updated
Date published
Home Title

MI vs KKR Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू, जानिए वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

Word Count
444
Author Type
Author
SNIPS Summary
MI vs KKR Pitch Report: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को मुकाबला खेला जाना है. यहां आप जान सकते हैं कि वानखेड़े की पिच कैसी है.