भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स की जान खतरे में है. 25 साल का रजत रूड़की के एक अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. रजत ने 9 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जहर खा लिया था. दोनों को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान बुधवार को रजत की गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रजत और उसकी गर्लफ्रेंड रूड़की के पास बुच्चा गांव के रहने वाले हैं. दोनों अलग-अलग जाति के हैं, लेकिन शादी करना चाहते थे. दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. इसी बीच लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी किसी और लड़के के साथ तय कर दी. इससे नाराज होकर दोनों ने जहर खा लिया.
यह भी पढ़ेंः IPL 2025: RCB को मिल गया नया कप्तान, विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
रजत या उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है. मुजफ्फरनगर के एसपी सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रणवीर अल्लाहाबादिया की तरह हार्दिक पांड्या और राहुल भी कर चुके हैं टीवी शो पर गंदी बात, फिर BCCI ने सुनाई थी कठोर सजा
दिसंबर, 2022 में रजत तब सुर्खियों में आया था जब उसने रिषभ पंत की जान बचाई थी. रजत अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था जब उसने हाईवे पर एक मर्सिडिज कार को जलता हुआ देखा. रजत ने कार में फंसे शख्स को बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, तब पता चला कि वह रिषभ पंत थे. रजत की मुस्तैदी से ही रिषभ पंत की जान बची थी. एक्सीडेंट के चलते करीब डेढ़ साल तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मौत से जूझ रहा Rishabh Pant की जान बचाने वाला रजत, जहर खाने के बाद गर्लफ्रेंड की गई जान