आईपीएल 2025 के शुरु होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की है. जिसमें टीम ओनर संजीव गोयनका से लेकर कप्तान ऋषभ पंत तक शामिल थे. योगी आदित्यनाथ ने एलएसजी के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को आगामी आईपीएल सीजन में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलना है. जिसकी तैयारी के लिए टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है.
लखनऊ सुपर जायंट्स से क्या बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आईपीएल सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपने खेल कौशल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.
मुख्यमंत्री ने टीम को संबोधित करते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश आज खेल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है. राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं.
Lucknow, Uttar Pradesh: Ahead of IPL 2025, the Lucknow Super Giants (LSG) team, led by owner Sanjiv Goenka and captain Rishabh Pant, met with Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/gpGw7ZFTEE
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
इस मुलाकात के दौरान एलएसजी टीम ने उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में खिलाड़ी अलग-अलग राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीएम से किन क्रिकेटरों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में टीम के कप्तान ऋषभ पंत (कप्तान) आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, एचआर सुहास, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, सिद्धार्थ एम, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, मोहसिन खान, रवि विश्नोई, शार्दूल ठाकुर, शिवम मावी, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मैथ्यू पॉल, निकोलस पूरन की उपस्थिति रही. वही कोचिंग स्टाफ से मेंटॉर जहीर खान, जस्टिन लैंगर, विजय दहिया, लांस क्लूजनर वहां मौजूद थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL से पहले CM योगी से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, ऋषभ पंत ने भेंट की भगवान की मूर्ति