निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत  लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के किले को फतह कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं कर रही थी. ओपनर बल्लेबाज एडन मार्करम(1) पारी के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद क्रीज पर निकोलस पूरन आए. उन्होंने आते ही अपना काम शुरू कर दिया. पूरन ने सिमरनजीत सिंह के ओवर में 17 रन बनाए. जिसके बाद शमी को मिचेल मार्श ने निशाने पर ले लिया. 

मिचेल और पूरन ने मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 7.3 ओवर में ही 100 रन के आंकड़े के पार पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों किसी भी गेंदबाज पर रहम करने की मूड में नजर नहीं आ रहे थे. जिसके बाद कप्तान कमिंस मे पूरन को  70 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. वही मिचेल मार्श (52) भी अर्धशतक बनाने के बाद कमिंस का शिकार बन गए. 

जिसके बाद एडम जम्पा ने आयुष बडोनी को 6 रन पर आउट कर दिया. वही कप्तान ऋषभ पंत 15 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल की गेंद पर शमी को कैच थमा बैठे. मगर आखिर में अब्दुल समद (22)* और डेविड मिलर (13)* लखनऊ को जीत के पार लेकर गए. 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वही मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जम्पा के खाते में 1-1 सफलता आई. 

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. अभिषेक शर्मा(6) पारी के तीसरे ओवर में ही शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए. जिसकी अगली बॉल पर शार्दुल ने ईशान किशन (0) को भी आउट कर दिया. 

मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन हेड 47 रन के स्कोर पर युवा गेंदबाज प्रिंस यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए. 

नीतीश कुमार ने 32 रन बनाए. वही हेनरिक क्लासेन 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि अनिकेत वर्मा के बल्ले से 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. 

लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वही आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई के खाते में 1-1 सफलता आई. 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Lucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 5 wickets nicholas pooran Shardul Thakur Pat Cummins
Short Title
लखनऊ के नवाबों ने जीता हैदराबाद का किला, 5 विकेट से चटाई धूल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LSG VS SRH
Date updated
Date published
Home Title

SRH vs LSG Highlights: लखनऊ के नवाबों ने जीता हैदराबाद का किला, 5 विकेट से चटाई धूल

Word Count
441
Author Type
Author
SNIPS Summary
लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराया. आईपीएल 2025 में ये लखनऊ की पहली जीत है. जबकि हैदराबाद को अपने दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है.