आईपीएल 2025 का 12वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर लखनऊ आ रही हैं. लखनऊ के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं.
ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए जीत के लय को जारी रखना आसान नहीं होगा. हालांकि फैंस के दिल में डर है कि कही लखनऊ और पंजाब मैच के मजे को बारिश खराब ना कर दे. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान लखनऊ का मौसम कैसा रहने वाला है.
लखनऊ के मौसम का हाल
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में मैच के समय बारिश होने की कोई संभावन नहीं है. उस समय तापमान 39 डिग्री से लेकर 340 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा. वैसे-वैसे ह्यूमिडिटी का स्तर भी बढ़ जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है. इस दौरान लखनऊ में हवा की गति 22km/h रहने की संभावना है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान
पंजाब किंग्स टीम: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs PBKS Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी लखनऊ-पंजाब मैच का मजा, जानिए कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?