Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में एलएसजी और पीबीकेएस अपने जीत के लय को जारी रखना चाहेगी. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मैच खेले हैं. जिसमें 1 में जीत मिली है. वही 1 में हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि पंजाब किंग्स ने अबतक सिर्फ 1 मैच खेला है. जहां उसने गुजरात टाइटंस को मात दी थी. आइए हम आपको बताते हैं कि लखनऊ की पिच पर किसका बोलबाला रहेगा. बैटर या बॉलर कौन कमाल करेगा.

एलएसजी वर्सेस पीबीकेएस मैच के लिए लखनऊ स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है. उसमें भी स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली रहते हैं. पिछले सीजन इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही स्कोर 200 के पार पहुंच सका था.  

लखनऊ की पिच पर खेल के आगे बढ़ने पर विकेट धीमी हो जाती और स्पिनरों को ज्यादा विकेट मिलने की उम्मीद बढ़ा जाती है. 

लखनऊ स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

लखनऊ के स्टेडियम में अबतक कुल 14 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वही इतने ही मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. 

वही इस मैदान पर सबसे हाईएस्ट स्कोर 235/6 पर रहा है. वही सबसे न्यूनतम स्कोर 108 रन रहा है. 


लखनऊ सुपर जायंट्स  बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स अबतक कुल 4 मैच खेले गए हैं. जिसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. जिसमें उन्होंने 3 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब किंग्स को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. मगर इस रिकॉर्ड को पंजाब  बेहतर करना चाहेगी. 


एलएसजी-पीबीकेएस का फुल स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मोहसिन खान


पंजाब किंग्स टीम: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

Url Title
LSG vs PBKS Pitch Report ipl 2025 Ekana Cricket Stadium Pitch analysis lucknow super giants vs punjab kings rishabh pant vs shreyas iyer
Short Title
बैटर या बॉलर कौन करेगा कमाल, जानिए लखनऊ की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekana Stadium , Lucknow
Date updated
Date published
Home Title

LSG vs PBKS Pitch Report: बैटर या बॉलर कौन करेगा कमाल, जानिए लखनऊ की पिच रिपोर्ट

Word Count
411
Author Type
Author
SNIPS Summary
LSG vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा. हम आपको बताएंगे कि इस पिच पर बॉलर या बैटर कौन कमाल करेगा.