लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेला जाएगा. वहीं चेन्नई की टीम अपनी पिछला मैच हारकर आ रही है, जबिक लखनऊ अपनी पिछला मैच जीतकर आ रही है. खास बात ये है कि एलएसजी ने पिछले मैच में गुजरात को अपने घर पर हराया था. हालांकि सीएसके के लिए ये सीजन अब तक काफी खराब गया है. वहीं लखनऊ के लिए ये सीजन अब तक काफी शानदार रहा है और टीम ने ने 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं. चेन्नई की टीम को लगातार 5 मैचों में हार मिली है. एलएसजी और सीएसके मैच से आप इन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
एलएसजी बनाम सीएसके में किस टीम का पलड़ा भारी
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई को सिर्फ 1 जीत मिली है. हालांकि एक मुकाबल बेनतीजा रहा है. पिछले साल लखनऊ ने सीएसके को दोनों बार शिकस्त दी थी. बता दें कि लखनऊ का चेन्नई पर पलड़ा भारी है.
LSG vs CSK ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- निकोलस पूरन
- उपकप्तान- मिचेल मार्श
- विकेटकीपर- ऋषभ पंत
- ऑलराउंडर- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
- बल्लेबाज- डेविड मिलर, रचिन रवींद्र
- गेंदबाज- नूर अहमद, दिग्वेश राठी, मथीशा पथिराना
- इम्पैक्ट प्लेयर-आयुष बडोनी या खलील अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मिशेल मार्श, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर और आर्यन जुयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी और मुकेश चौधरी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs CSK Dream11 Predicion
LSG vs CSK Dream11 Predicion: निकोलस पूरन और नूर अहमद के बीच होगी जंग, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी ड्रीम 11