आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. जिस मैच में आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुनाल पांड्या ने केकेआर के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने 38 करोड़ के बल्लेबाजों को बड़ी आसानी से चलता किया. जिसमें रहाणे, वेंकटेश अय्यर, और रिंकू सिंह का विकेट शामिल है.
एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही 200 रनों के आंकड़े को पार कर लेगी. क्योंकि कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने कोलकाता की जबरदस्त शुरूआत दिला दी थी.
क्रुनाल पांड्या की जाल में फंसी केकेआर की बल्लेबाजी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रुनाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. जिसका फायदा उनको पहले ही मैच में मिल गया है. कोलकाता की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है.
They compared us to random ass lodeja man😭😭
— Jashhhhh (@82xx91merchant) March 22, 2025
4 overs
29 runs
3 wickets
SIR KRUNAL PANDYA IS HERE TO ROCK🔥🔥 pic.twitter.com/5i2xLbyW2a
क्रुनाल पांड्या को पहले ओवर में 15 रन की मार पड़ी थी. मगर उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अजिंक्य रहाणे को कैच आउट करवाया. जो एक समय बड़ा खतरा नजर आ रहे थे. उसके बाद पांड्या ने रिंकू और अय्यर को बोल्ड कर दिया. जिसका नुकसान केकेआर को झेलना पड़ा.
सिर्फ इतने स्कोर तक पहुंच सकी केकेआर
आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद केकेआर को पारी के पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग गया. मगर फिर कप्तान रहाणे और नारायण के बीच साझेदारी देखने को मिली.
Innings Break!#RCB with a strong comeback after #KKR started well 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Who is winning the season opener - 💜 or ❤️
Chase on the other side ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRiders | @RCBTweets pic.twitter.com/mu4Ws78ddA
अजिक्य रहाणे ने 54 तो वही सुनील नारायण के बल्ले से 44 रन देखने को मिले. इन दोनों के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 30 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत ही केकेआर पहली पारी में 8 विकेट खोकर 174 रन बना सकी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

5.75 करोड़ के गेंदबाज ने पहले मैच में 38 करोड़ के तीन बल्लेबाजों को किया चलता, 'छोटे' पांड्या ने तो कमाल कर दिया