आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.  18 साल के बाद ऐसा संयोग आया है. जब आईपीएल के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. जब-जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया है. तो सबसे ज्यादा मजा फैंस को आया है. क्योंकि इनका मैच इतना रोमांचक होता है कि आखिर बॉल पर मुकाबले का नतीजा निकलता है. आईपीएल 2024 में ऐसी ही टक्कर देखने को मिली थी. जिसमें फैंस की भी सांसे रुक गई थी. 

आईपीएल 2024 के पिछले सीजन में जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. तो मैच के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क को लगातार 4 गेंद पर 3 सिक्स लगे. अब 2 बॉल पर 3 रन चाहिए थे.  फैंस को लगा अब तो बड़ी आसानी से आरसीबी मुकाबला जीत लेगी. लेकिन इसी बीच मैच में ट्विस्ट आया और कर्ण शर्मा को पवेलियन चले गए. जिन्होंने 3 छक्के लगाए थे. 

अब 1 गेंदों पर आरसीबी को 3 रन की जरुरत थी. वही उनके हाथ में सिर्फ 1 विकेट बचा था. लॉकी फर्ग्यूसन ने आखिरी बॉल पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. मगर रमन दीप सिंह के सटीक थ्रो और फिल साल्ट के शानदार विकेटकीपिंग स्किल की वजह से वो रन आउट हो गए. जिसके साथ केकेआर ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया.  

इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद केकेआर ने 20 ओवर में 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर उनके सामने खड़ कर दिया. जिसका पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में सिर्फ 221 रन ही बना सकी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kolkata Knight Riders won a thriller against Royal Challengers Bengaluru in last season Eden Gardens
Short Title
KKR और RCB के आखिरी मैच में फैंस की रुक गई थी सांसे, अंतिम बॉल पर आया था नतीजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR VS RCB
Date updated
Date published
Home Title

KKR और RCB के आखिरी मैच में फैंस की रुक गई थी सांसे, मुकाबले की अंतिम बॉल पर आया था नतीजा

Word Count
354
Author Type
Author
SNIPS Summary
कोलकाता नाइट राइडर्स और यल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जब पिछले सीजन मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया था. तो इस मैच ने फैंस की सांसे तक रोक दी थी. केकेआर ने मुकाबले की आखिर गेंद पर जीत मिली थी.