डीएनए हिंदी: 2011 वर्ल्डकप (ODI World Cup) में भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल (Munaf Patel) की संघर्ष की कहानी सुनकर किसी के भी रूह कांप जाएंगे. लेकिन इस गेंदबाज ने चुनौतियों को कभी आड़े नहीं आने दिया और टीम इंडिया तक का सफर तय किया. जब मुनाफ ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की तो सटीक लाइन लेंथ की वजह से उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्र्गा से होने लगी. मुनाफ वही क्रिकेटर हैं जो स्कूल जाने की उम्र में मजदूरी करने को मजबूर हुए थे. उन्हें दिन के 35 रूपए मिलते थे लेकिन आज यह खिलाड़ी करोड़ों का मालिक है. चलिए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ पटेल क्या कर रहे हैं और आज कल कहां हैं.
ये भी पढ़ें: अगर श्रीलंका में नहीं मिली जीत तो बाबर आजम छोड़ देंगे कप्तानी?
जिस खिलाड़ी ने देश को विश्व चैंपियन बनाया उसके पिता चाहते थे वो अफ्रीकी देश में जाकर मजदूरी करें. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मुनाफ अन्य बच्चों की तरह बचपन में गली-मुहल्ले में क्रिकेट खेलते थे. उनकी किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उकना टैलेंट पहचाना. उन्होंने मुनाफ पटेल को वडोदरा जाकर क्रिकेट खेलने की सलाह दी और मुनाफ के लिए सभी इंतजाम भी किए. अपनी शानदार इन स्विंग और आउट स्विंग के दम पर मुनाफ पटेल ने साल 2003 में गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया.
2006 में टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
तभी भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी किरन मोरे की मुनाफ पर नजर पड़ी और वें उन्हें एमआरएफ पेस एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए ले गए. वहां मुनाफ की मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई, जिन्होंने मुंबई आकर खेलने की सलाह दी. 2006 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मुनाफ ने 2011 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 2018 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान ने लिया संन्यास, जानें कौन संभालेगा टीम की कमान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ पटेल को वर्तमान में चैरिटी मैचों में भाग लेते और टीवी पर गेस्ट के तौर में देखा गया है. जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है. वह बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान गेंदबाजी कोच भी हैं. मुनाफ पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के सात सीजन में खेला है और 2008 में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन भी बनाया. उन्होंने आईपीएल से लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2011 वर्ल्ड कप जीतने में दिया धोनी का साथ, जानें अब कहां है ये भारत का तेज गेंदबाज