भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्ऱॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल का टिकट कटाया है. मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक देखने को मिली थी. मैच के बाद भले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया हो, लेकिन केएल राहुल और ट्रेविस हेड के बीच किसी बात पर तीखी झड़प हुई थी. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चला है कि इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच किस बात पर बहस हुई थी. केएल राहुल ने इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेलकर जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे. इसी दौरान केएल राहुल और ट्रेविस हेड की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर तनाव नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों से जुड़े मीम्स की बहार आ गई है. हालांकि, अब तक पता नहीं चल सका है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच किस मुद्दे पर बात हुई थी. केएल राहुल ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. 34 गेंदों में खेली 42 रनों की पारी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया है.
KL Rahul to Travis Head 🤭 pic.twitter.com/CHLPQjKO9q
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 4, 2025
यह भी पढ़ें: IND VS NZ Final: इस दिन होगी भारत-न्यूजीलैंड की खिताबी जंग, जानिए ICC नॉकआउट मैचों में कौन किस पर है ज्यादा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो भारत का मुकाबला फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता है और फैंस को इंतजार है कि एक बार फिर आईसीसी खिताब घर लौटे. सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे. हालांकि, भारतीय टीम ने जीत के साथ फाइनल का टिकट कन्फर्म कर लिया.
यह भी पढ़ें: SA VS NZ Semifinal: न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, अब 9 मार्च को फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

केएल राहुल और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी झड़प
IND Vs AUS सेमीफाइनल मुकाबले के बाद KL Rahul और Travis Head के बीच तीखी झड़प, जानें क्या था पूरा मामला