Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Pitch Report in hindi: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें जीत दर्ज करके केकेआर अपनी उम्मीदें को जिंदा रखना चाहेगी. वही आरआर अपने बचे हुए मैच सम्मान के लिए खेलेगी. कोलकाता अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. वही राजस्थान को मुंबई के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अबतक 10 मैच खेल चुकी है. जिसमें 4 मैच में जीत मिली है. वही 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि केकेआर का एक मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया है. वही राजस्थान रॉयल्स की हालत और खराब है. उनको 11 मैच में 3 जीत और 8 मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. आइए जानें कोलकाता ने ईडन गॉर्डन्स स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा या गेंदबाज कमाल दिखाएंगे.
केकेआर वर्सेस आरआर मैच के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों के लिए खूब मदद रहती है. वही शुरु के ओवरो में तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छी उछाल मिलती है. जिसका फायदा बैट्समैन उठा सकते हैं. हालांकि गेंद के पुराने होने पर स्पिनर भी गेम में आ जाते हैं.
इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है. जिसकी वजह से इस सीजन ज्यादातर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
ईडन गार्डन स्टेडियम में अबतक कुल 98 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं. वही रनों का पीछा करने वाली टीम को 56 मैच में जीत मिली है. जबकि इस मैदान पर 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है.
केकेआर बनाम आरआर हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर को 15 मैच में जीत मिली है. वही राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों पर कब्जा किया है. जबकि 2 मैच बेनतीजा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर
- Log in to post comments

KKR VS RR Pitch Report: कोलकाता में बल्लेबाजों का आएगा तूफान या गेंदबाज मचाएंगे कहर, जानें ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट