आईपीएल (IPL 2025) के शुरुआत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR Vs RCB) के बीहच होने वाला है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड की पिच हमेशा ही मैच से पहले चर्चा में रहती है. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा. फैंस को पहला मैच धमाकेदार होने की उम्मीद है. टी-20 मुकाबला होने की वजह से दर्शकों को जबरदस्त पावर हिटिंग की उम्मीद है. दोनों ही टीमों में कई दमदार खिलाड़ी हैं.इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले होगी या फिर गेंदबाजों का जलवा रहेगा? जानें कैसी है मुकाबले के लिए तैयार पिच.
ईडन गार्डंस पर धुआंधार बैटिंग की उम्मीद
ईडन गार्डंस की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. केकेआर और आरसीबी (KKR Vs RCB) दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स हैं, तो फैंस को पहले मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग और चौके-छक्कों की बरसात देखने की उम्मीद है. पिच फ्लैट है और इस पर अच्छा बाउंस मिलता है. खास तौर पर टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों को इस बाउंस और ग्रिप का फायदा मिलेगा. यहां की पिच फ्लैट है लेकिन बेंगलुरु और हैदराबाद ग्राउंड जितनी फ्लैट नहीं है. बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं और अच्छी पारी खेलने का मौका रहेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में इस ग्राउंड पर 88 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 52 मैच में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के ये हैं 7 रत्न, इनकी कीमत जान सिर चकराकर घूम जाएगा
200 के पार जा सकता है स्कोर
ईडन गार्डंस की पिच को देखते हुए माना जा रहा है कि यहां 200 से ऊपर स्कोर आसानी से बन सकता है. इस ग्राउंड पर अब तक का सर्वाधिक स्कोर 262/4 का रहा है. आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने यह रिकॉर्ड बनाया था. कोलकाता अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेगी. उनके पास आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी हैं जबकि आरसीबी के स्क्वॉड में रन मशीन विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे पावर हिटर्स हैं. पाटीदार पहली बार कप्तानी करेंगे और यह ग्राउंड उनके लिए काफी लकी रहा है. इस ग्राउंड पर वह साल 2022 में नाबाद 112 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन जीतेगा IPL 2025 का खिताब? इस पर ऐसा क्या बोल गए Sourav Ganguly, चारों तरफ हो रही चर्चा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ईडन गार्डंस की पिच का कैसा है हाल?
ईडन गार्डंस में कोलकाता के शेरों के सामने बेंगलुरू की चुनौती, IPL 2025 के पहले मैच में ही पिच से होगा खेल?